/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/25/73-salmankhan1.jpg)
वरुण की अपकमिंग मूवी 'जुड़वा 2' का पहला गाना आज रिलीज होगा (यूट्यूब फोटो)
सलमान खान की एक्टिंग और गोविंदा की मजेदार कॉमेडी आपको एक ही शख्स के अंदर मिल जाएगी.. जी हां और वो शख्स हैं एक्टर वरुण धवन। वरुण की अपकमिंग मूवी 'जुड़वा 2' में आपको कुछ सलमान और गोविंदा का कॉम्बो देखने को मिलेगा।
इस फिल्म का पहला गाना 'चलती है क्या 9 से 12' का टीजर रिलीज हुआ और 25 अगस्त को पूरा गाना आउट होगा। इस गाने की सिर्फ एक झलक ही दिखाई गई है, जिसमें भरपूर मस्ती है।
बता दें कि 'जुड़वा 2' सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' (1997) का सीक्वल है। दोनों ही फिल्मों को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। 'जुड़वा' में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थी। वहीं 'जुड़वा 2' में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीस हैं।
'जुड़वा 2' 29 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। आप भी देखें फिल्म के पहले गाने का टीजर:
यहां देखें सलमान खान की जुड़वा का 'चलती है क्या 9 से 12' का पुराना गाना:
Source : News Nation Bureau