/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/03/30-judwa.jpg)
'जुड़वा-2' 29 सितंबर को रिलीज हुई थी (इंस्टाग्राम फोटो)
सलमान खान अभिनीत 1997 में आई फिल्म 'जुड़वा' की रीमेक फिल्म 'जुड़वा-2' ने तीन दिनों में करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म 'जुड़वा-2' में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज और तापसी पन्नू जैसे कलाकार हैं।
जानकारी के मुताबिक, मारधाड़, रोमांस, हास्य और ड्रामा से भरपूर 'जुड़वा-2' के कलेक्शन में रविवार को 22.60 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वृद्धि हुई। इसलिए अब तक यह फिल्म पहले वीकेंड में 59.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: #Firstlook: 'पद्मावती' के 'अलाउद्दीन खिलजी' का लुक आया सामने
#Judwaa2 collects an IMPRESSIVE $ 2.91 million <₹ 19.05 cr> in its opening weekend in international markets
... — taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
#Judwaa2 Overseas *opening weekend* is HIGHER than Varun's #BKD <$ 2.7 mn> and Akshay's #JollyLLB2 <$ 2.5 mn>... Note: All Fox Studios films
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2017
फिल्म में वरुण धवन प्रेम और राजा नाम के डबल रोल में हैं। वहीं, जैकलीन अभिनेत्री करिश्मा कपूर और तापसी अभिनेत्री रम्भा की भूमिका में हैं। डेविड धवन निर्देशित साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'जुड़वा-2' 29 सितंबर को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सपना चौधरी और जुबेर के बीच पहले दिन तीखी बहस, पड़ोसियों के टास्क से चिढ़े घरवाले
Source : IANS