/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/25/50-varun.jpg)
वरुण धवन और करिश्मा कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)
वरुण धवन अपनी अपकमिंग मूवी 'जुड़वा 2' में एक नहीं बल्कि दो-दो हिरोइनों के साथ रोमांस करने वाले हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेसेस को छोड़कर वह किसी और के साथ फिल्म के गाने 'टन टना टन..' पर थिरकते नजर आए।
दरअसल फिल्म 'जुड़वा 2' का गाना आज रिलीज हो गया है। इसके साथ ही वरुण और करिश्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। दोनों 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' के गाने पर डांस कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में पुराने गाने का रीमिक्स बनाया गया है।
'जुड़वां' के सुपरहिट गाने में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभी नजर आई थीं। वरुण ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे देखकर आपको पुराने गाने की याद आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: एशिया की दूसरी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा का किया गया अनावरण
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Aug 24, 2017 at 8:52am PDT
बता दें कि ट्विटर इंडिया ने वरुण धवन की 'जुड़वा 2' के लिए इमोजी भी लॉन्च किया है। यह फिल्म सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' (1997) का सीक्वल है।
#गणेशचतुर्थी के शुभ अवसर पर #tantanatan is back. #daviddhawan#SajidNadiadwala#ChaltiHaiKya9se12 out now https://t.co/cQFnTpJZeY
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) August 25, 2017
दोनों ही फिल्मों को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। 'जुड़वा' में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थी। वहीं 'जुड़वा 2' में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीस हैं।
ये भी पढ़ें: शाहिद-मीरा ने बेटी मीशा के साथ दिया पोज, देखें फोटो
❤️#outnow#tantanatantantantara💃🏻🕺🏻#judwa2 @varundvn
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Aug 24, 2017 at 10:40pm PDT
यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
यहां देखें पूरा गाना:
ये भी पढ़ें: SC ने अमर्त्य सेन के लेखों से मोदी सरकार को पढ़ाया पाठ
Source : News Nation Bureau