#Judwaa2: करिश्मा कपूर के साथ 'टन टना टन...' गाने पर थिरके वरुण धवन

यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#Judwaa2: करिश्मा कपूर के साथ 'टन टना टन...' गाने पर थिरके वरुण धवन

वरुण धवन और करिश्मा कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)

वरुण धवन अपनी अपकमिंग मूवी 'जुड़वा 2' में एक नहीं बल्कि दो-दो हिरोइनों के साथ रोमांस करने वाले हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेसेस को छोड़कर वह किसी और के साथ फिल्म के गाने 'टन टना टन..' पर थिरकते नजर आए।

Advertisment

दरअसल फिल्म 'जुड़वा 2' का गाना आज रिलीज हो गया है। इसके साथ ही वरुण और करिश्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। दोनों 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' के गाने पर डांस कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में पुराने गाने का रीमिक्स बनाया गया है।

'जुड़वां' के सुपरहिट गाने में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभी नजर आई थीं। वरुण ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे देखकर आपको पुराने गाने की याद आ जाएगी।

ये भी पढ़ें: एशिया की दूसरी सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा का किया गया अनावरण

बता दें कि ट्विटर इंडिया ने वरुण धवन की 'जुड़वा 2' के लिए इमोजी भी लॉन्च किया है। यह फिल्म सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' (1997) का सीक्वल है।

दोनों ही फिल्मों को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। 'जुड़वा' में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थी। वहीं 'जुड़वा 2' में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीस हैं।

ये भी पढ़ें: शाहिद-मीरा ने बेटी मीशा के साथ दिया पोज, देखें फोटो

 

❤️#outnow#tantanatantantantara💃🏻🕺🏻#judwa2 @varundvn

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Aug 24, 2017 at 10:40pm PDT

यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

यहां देखें पूरा गाना:

ये भी पढ़ें: SC ने अमर्त्य सेन के लेखों से मोदी सरकार को पढ़ाया पाठ

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan Judwaa 2
      
Advertisment