वरुण धवन अपनी अपकमिंग मूवी 'जुड़वा 2' में एक नहीं बल्कि दो-दो हिरोइनों के साथ रोमांस करने वाले हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेसेस को छोड़कर वह किसी और के साथ फिल्म के गाने 'टन टना टन..' पर थिरकते नजर आए।
Advertisment
दरअसल फिल्म 'जुड़वा 2' का गाना आज रिलीज हो गया है। इसके साथ ही वरुण और करिश्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। दोनों 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' के गाने पर डांस कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में पुराने गाने का रीमिक्स बनाया गया है।
'जुड़वां' के सुपरहिट गाने में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभी नजर आई थीं। वरुण ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे देखकर आपको पुराने गाने की याद आ जाएगी।
दोनों ही फिल्मों को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। 'जुड़वा' में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थी। वहीं 'जुड़वा 2' में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीस हैं।