वरुण धवन की फैन ने उनकी गर्लफ्रैंड नताशा को दी जान से मारने की धमकी

इसे गंभीरता से देखते हुए सांताक्रूज पुल‍िस स्टेशन में मह‍िला के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज कराई गई है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
वरुण धवन की फैन ने उनकी गर्लफ्रैंड नताशा को दी जान से मारने की धमकी

वरुण धवन-नताशा दलाल (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के वर्शेटाइल अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन इस बीच उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर एक चौका देने वाली खबर सामने आई है. मुंबई के जुहू में रहने वाले वरुण धवन को एक क्रैजी फैन ने उनकी गर्लफ्रैंड नताशा को जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, वरुण से मिलने पहुंची एक फीमेल फैन ने उनसे नहीं मिल पाने की वजह से जमकर हंगामा मचाया. बात इतनी बढ़ गई कि फीमेल फैन ने वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा को जान से मारने की धमकी दे डाली.

Advertisment

वरुण धवन की स‍िक्योर‍िटी टीम के मुताबिक ऐसा कई बार होता है फैन लंबे टाइम तक वरुण सर से मिलने का इंतजार करते हैं लेकिन बीते कुछ द‍िनों से सर फिल्म कलंक के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. इस वजह से उन्होंने मिलने से मना कर द‍िया. इस बारे में हमने उनकी फैन को बताया तो वो नहीं मानी. पहले तो उन्होंने धमकी दी कि वो खुद को नुकसान पहुंचाएगी. लेकिन जब कोई र‍िस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने नताशा मैम को जान से मारने की धमकी दी.

View this post on Instagram

Happy diwali 👷‍♂️👩🏻‍⚕️

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इसे गंभीरता से देखते हुए सांताक्रूज पुल‍िस स्टेशन में मह‍िला के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन जब तक वरुण धवन की तरफ से स्टेटमेंट नहीं आता तब तक मह‍िला के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.

बता दें वरुण धवन इन द‍िनों कलंक फिल्म के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, सोनाक्षी स‍िन्हा, आद‍ित्य कपूर, माधुरी दीक्ष‍ित, संजय दत्त नजर आने वाले हैं. 17 अप्रैल को र‍िलीज हो रही इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है.

Fan Natasha Dalal Varun Dhawan Kill Threatens
      
Advertisment