वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को लेकर बिजी हैं। उनकी फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है। अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए वरुण और आलिया भट्ट हर तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। इस बीच बद्रीनाथ यानी वरुण इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से मिले और यहां पर बद्री की दीवानगी देखने को मिली।
दरअसल, वरुण धवन ने भी विराट कोहली की तरह हेयर कट कराया है। वरुण और विराट ने एक ही सैलून में बैठकर बाल कटवाया। इसके बाद वरुण ने अपने इस फैन मोमेंट को फैंस के साथ शेयर भी किया।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया, 'जिसमें वरुण और विराट एक-दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक जैसा हेयर कट लिया है। वरुण ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'बद्री सिर्फ विराट कोहली का फैन है। जब मैंने अपने डायरेक्टर शशांक खेतान से पूछा कि बद्री को किससे प्यार है तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली। मैं लकी हूं कि विराट ने मुझे अपने साथ हेयर कट करवाने दिया।'
ये भी पढ़ें: 'बद्रीनाथ...' के इस नए गाने में वरुण-आलिया ने एक बार फिर लगाया डांस का तड़का
वरुण ने आगे लिखा, 'मैं आपको (फैंस) को बता दूं कि विराट काफी सरल स्वभाव के हैं। वह देश की धरोहर हैं, लेकिन मैं उनका फैन हूं। इसकी वजह यह है कि मैं चार साल पहले उनसे मिला था, लेकिन वह आज भी वैसे ही हैं।'
बता दें कि फिल्म में वरुण अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। यह तीसरी बार है, जब दोनों किसी फिल्म में साथ दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों करण जौहर की 2012 की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 2014 में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आ चुके हैं। 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' 10 मार्च को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद विराट कोहली कभी नहीं तोड़ पायेंगे धोनी का यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau