वरुण धवन ने ट्विटर पर शेयर की ये तस्वीर
अभिनेता वरुण धवन की आगामी कॉमेडी फिल्म 'जुड़वा 2' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में जैकलिन फर्नांडीज, तापसी पन्नू अहम किरदार में हैं।
फिल्म की शूटिंग मॉरिशस में की गई है। 'जुड़वा 2' का डायरेक्शन डेविड धवन कर रहे हैं। आगामी कॉमडी फिल्म 'जुड़वा 2' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है, जिसे मॉरिशस में शूट किया जा रहा था।
अभिनेता वरुण धवन ने शुक्रवार रात ट्विटर पर टीम की एक तस्वीर साझा की।
It's a wrap last sched of #judwaa2. The entire gang is here #love#Mauritius. The original was also shot in Mauritius so we had come back. pic.twitter.com/WLbw7kIvNJ
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 28, 2017
तस्वीर में वरुण के साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज, तापसी पन्नू और उनके फिल्मकार पिता डेविड धवन भी हैं।
इसके साथ वरुण ने लिखा, ''जुड़वा 2' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग खत्म हुई। पूरी टीम यहां है। खूबसूरत मॉरिशस। मूल फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी इसलिए हम फिर लौटे हैं।'
और पढ़ें: संजय दत्त बर्थडे स्पेशल: खलनायक, वास्तव के साथ इन फिल्मों ने मुन्ना भाई को बनाया नायक
तापसी ने भी वही तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'और प्रोजेक्ट नंबर 22 'जुड़वा 2' की शूटिंग खत्म हुई। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन शेड्यूल के साथ समाप्त हुई। 29 सितंबर, 2017 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।'
'जुड़वा 2' वर्ष 1997 की सलमान खान, करिश्मा कपूर और रम्भा अभिनीत फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वल है।
Source : News Nation Bureau