Varun Dhawan Birthday: वरुण धवन ने पत्नी नताशा के साथ इस अंदाज में मनाया बर्थडे, कुछ ही मिनटों में फोटो वायरल

वरुण धवन (Varun Dhawan) आज बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में की हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
वरुण धवन और नताशा

वरुण धवन और नताशा( Photo Credit : social media)

वरुण धवन (Varun Dhawan) आज बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में की हैं. वरुण धवन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी नताशा के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटो में वरुण (Varun Dhawan Birthday) अपनी पत्नी नताशा (Natasha) के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वरुण के आगे एक केक रखा है, जिसमें में दो कैंडल जल रही हैं. नताशा को उनके गले पर हाथ रखे हुए प्यार से वरुण को निहारते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisment

दोनों की तस्वीर बहुत प्यारी लग रही है. वहीं भेड़िया एक्टर ने अपने कैप्शन में लिखा है, ''बर्थडे विद द बेस्ट क्रि, थैंक्स फॉर ऑल द विशिज 36 शुरू.''अगली तस्वीर में वरुण किसी बीच के आगे झूले पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.वहीं आखिर में  वरुण और नताशा ने अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप फोटो शेयर की हैं.

फोटो पर आए 1 लाख से ज्यादा लाइक्स

एकटर्स की ये तस्वीर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई है, बता दें कुछ ही मिनटों में फोटो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक आ गए हैं और फैंस ने कमेंट्स की बौछार शुरु कर दी है. इसके साथ ही वरुण को सुबह से ही उनके फैंस और बॉलीवुड हस्ती जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. 

जान्हवी ने इस अंदाज में किया विश

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

जान्हवी कपूर ने  आइसक्रीम के सामने बैठे वरुण की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो @varundvn आशा है कि आज आप बहुत सारी आइसक्रीम खा रहे हैं."एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी वरुण को उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बधाई दी. उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं शूटिंग के दौरान आपकी एनर्जी और समर्पण को कभी नहीं भूल सकती. मुझे आशा है कि आप हमेशा की तरह हमें अद्भुत परफॉर्मेंस देते रहेंगे.

वहीं वरुण के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से डेब्यू किया था. उसके बाद 2014 में 'मैं तेरा हीरो' और 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया 2' रिलीज हुई हैं. वहीं 2015 में आई उनकी फिल्म बदलापुर भी ब्लॉकबॉस्टर पर हिट रही. 

Source : News Nation Bureau

varun dhawan photo Varun dhawan Bawaal Varun Dhawan Birthday
      
Advertisment