New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/varun-51.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनसे इस खेल में मुकाबला कर पाना मुश्किल है. हाल ही में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सचिन के साथ अभिनेता वरुण धवन और अभिषेक बच्चन उनके साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन के गेंदबाजी पर धुआंधार बैटिंग करते दिख रहे हैं तो वहीं वरुण धवन फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं वरुण धवन, सचिन की गेंदबाजी पर दमदार बैटिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसे सचिन ने अपने ट्विटर पर अकाउंट पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी दमकती त्वचा का राज 'सेक्स' बताया
It’s always good to mix work with play.
Had a lot of fun playing cricket with the crew during a shoot & was pleasantly surprised with @Varun_dvn dropping by along with @juniorbachchan who joined us for some time. 😀#SportPlayingNation#FitIndiaMovement pic.twitter.com/sPqLUY08NH— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2019
वीडियो को पोस्ट करते हुए सचिन ने लिखा-'काम को खेल के साथ मिलाना काफी बेहतर होता है. एक शूटिंग के दौरान क्रू के साथ क्रिकेट खेलना काफी मजेदार रहा. खासकर वरुण धवन और अभिषेक बच्चन का कुछ समय के लिए हमारे साथ जुड़ना बहुत ही सुखद रहा.' खासबात ये है कि इसे सचिन ने फिट इंडिया मूवमेंट के हैशटैग के साथ शेयर किया.
अगर वरुण के बारे में बात करे तो वह इनदिनों अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वह कुली नंबर 1 की शूटिंग सारा अली खान के साथ कर रहे हैं. वहीं अभिषेक बच्चन फिल्मों से दूर हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो