Valentine's Day पर आया वरुण धवन और बनिता संधू की 'October' का टीजर

'अक्टूबर' 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। यह शूजीत सरकार की फिल्म है।

'अक्टूबर' 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। यह शूजीत सरकार की फिल्म है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Valentine's Day पर आया वरुण धवन और बनिता संधू की 'October' का टीजर

वरुण धवन (ट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और बनिता संधू की अपकमिंग मूवी 'अक्टूबर' का टीजर लॉन्च हो गया है। वरुण का कहना है कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है।

अक्टूबर 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। यह शूजीत सरकार की फिल्म है।

Advertisment

बता दें कि बनिता संधू लंदन की रहने वाली हैं। वह वोडाफोन के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद डबलमिंट की एड 'एक अजनबी हसीना से' में भी दिखीं। इस गाने को यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था।

ये भी पढ़ें: 'अक्टूूबर' का पोस्टर नैचुरल लाइट में शूट कर वरुण धवन ने उठाया लुत्फ

इसके अलावा वरुण धवन 'सूई धागा' की शूटिंग में भी बिजी हैं। इसमें उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। यह फिल्म 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।

यहां देखें फिल्म का मोशन पोस्टर:

ये भी पढ़ें: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है Valentine's Day?

Source : News Nation Bureau

Varun Dhawan Banita Sandhu
Advertisment