बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और बनिता संधू की अपकमिंग मूवी 'अक्टूबर' का टीजर लॉन्च हो गया है। वरुण का कहना है कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है।
Advertisment
अक्टूबर 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। यह शूजीत सरकार की फिल्म है।
बता दें कि बनिता संधू लंदन की रहने वाली हैं। वह वोडाफोन के विज्ञापन में नजर आई थीं। इसके बाद डबलमिंट की एड 'एक अजनबी हसीना से' में भी दिखीं। इस गाने को यूट्यूब पर 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था।