/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/ABCD-shraddha-47.jpg)
स्ट्रीट डांसर
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर'का पोस्टर सामने आ चुका है. श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और रेमो डीसूजा ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का पहला लुक शेयर किया है. एबीसीडी 1 और 2 के बाद ये तीसरी डांस थीम पर बेस्ड फिल्म है. श्रद्धा कपूर, वरुण धवन के अलावा इस फिल्म में प्रभुदेवा और नोरा फतेही भी लीड रोल्स में दिखाई देंगे.
एबीसीडी 1 और 2, दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. टी सीरीज के हेड भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
View this post on Instagramमेरा काम है जीत जीत जीत मेरा ईमान है जीत जीत जीत पर साला 'हराम' भी है जीत जीत जीत #streetdancer3d.
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
डायरेक्टर रेमो डीसूजा और प्रोड्यूस भूषण कुमार भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आयेंगे. ये इस साल की सबसे बड़ी डांस फिल्म साबित हो सकती है. फिल्म 3D में 8 नवम्बर 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म के शूट का पहला शिड्यूल पहले से ही पंजाब में पूरा हो चुका है. इसके पहले श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म स्त्री थी जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी.