/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/abcd-15.jpg)
वरुण और श्रद्धा (फाइल फोटो)
'एबीसीडी 2' (ABCD 2) में वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसके बाद दोनों स्टार्स में साथ काम नहीं किया, लेकिन फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. 'एबीसीडी 3' में श्रद्धा कपूर को लीड रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि रेमो डिसूजा की अपकमिंग मूवी 'ABCD 3' में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी. इसकी शूटिंग 22 जनवरी 2019 को पंजाब में शुरू होगी.'
IT’S OFFICIAL... Director Remo D'Souza, Varun Dhawan and Shraddha Kapoor reunite [after #ABCD2] for a new dance-based film... Filming begins 22 Jan 2019 in Punjab... Major chunk will be shot in UK... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar and Lizelle D’Souza.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
अमृतसर में शूटिंग के बाद पूरी टीम लंदन भी जाएगी. फिल्म के 8 नवंबर 2019 को रिलीज होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले कैटरीना कैफ को साइन किया गया था, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया. इसके बाद आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन के नाम पर भी विचार हो रहा था, लेकिन फिल्ममेकर ने श्रद्धा को फाइनल कर दिया.
श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर वरुण के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चिरकुट बहुत मजा आएंगा.. #3iscoming'
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी.
@ShraddhaKapoor ❤️❤️❤️❤️👟chirkut bahut maaza ayengaa #3iscomingpic.twitter.com/hsIj8eeraX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 7, 2019
गौरतलब है कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने 'एबीसीडी 2' में भी साथ काम किया था. दर्शकों को दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी.
हाल ही में श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके अलावा वह जल्द ही बायोपिक में नजर आने वाली हैं.