/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/12/coolie1-80.jpg)
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस पोस्टर में वरुण धवन कुली के रूप में नजर आ रहे हैं. लाल रंग के कुर्ते और सफेद पैंट में नजर आ रहे वरुण ने सिर पर सफेद रंग की टोपी पहनी हुई है.
बता दें कि ये डेविड धवन की ये 45वीं फिल्म है. वहीं फिल्म के एक और नए पोस्टर में वरुण, सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि आज यानी 12 अगस्त को सारा का बर्थडे भी है. जिसे मेकर्स ने और भी स्पेशल बना दिया है.
यह भी पढ़ें: War का एक्शन पोस्टर हुआ रिलीज, ऋतिक-टाइगर के अलावा दिखीं वाणी कपूर
SARA tera birthday aaya, birthday ke din main tere liye poster laya! #rajukisara 🍭
#SaraAliKhan#DavidDhawan@vashubhagnani@jackkybhagnani@honeybhagnani@poojafilms#CoolieNo1Poster#1May2020pic.twitter.com/1bM9IHFYom— Varun Dhawan (@Varun_dvn) August 12, 2019
फिल्म 'कुली नं. 1' के सीक्वल में अभिनेता राजपाल यादव भी जुड़ गए हैं. फिल्म से जुड़ने पर राजपाल ने कहा, "मैं डेविड धवन सर और वरुण का आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे 'कुली नं. 1' के रीमेक में काम करने मौका दिया है. यह तीसरी बार है, जब मैं वरुण के साथ काम कर रहा हूं. रीमेक को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं."
Varun Dhawan and Sara Ali Khan... Two new posters of #CoolieNo1... Directed by David Dhawan... Produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani and Deepshikha Deshmukh... 1 May 2020 release. pic.twitter.com/In8lT0tYK0
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2019
डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी कुली नंबर 1, साल 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म कुली नंबर 1 कॉमेडी फिल्म थी जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो