वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. दोनों अभी तक तो एक भी फिल्म में साथ नहीं दिखाई दिए हैं. लेकिन वो जल्द ही फिल्म 'बवाल' (Bawaal) में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इस बीच हाल ही में उनकी तस्वीर (Varun Dhawan Janhvi Kapoor photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वे दोनों बवाल (Varun Dhawan Janhvi Kapoor bawaal) मचाते दिखाई पड़ रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि जान्हवी और वरुण ने इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Varun Dhawan Janhvi Kapoor instagram) से शेयर किया है. जिसमें दोनों को व्हाइट कलर का आउटफिट पहने देखा जा सकता है. दोनों इस दौरान कमाल का पोज देते दिखाई दिए. जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एम्स्टर्डम में बवाल टाइम. एम्स्टर्डम शेड्यूल रैप, पोलैंड क्या आप हमारे लिए तैयार हैं?' आपको बता दें कि जान्हवी और वरुण फिलहाल अपनी इस अपकमिंग फिल्म 'बवाल' की शूटिंग के लिए पैरिस (Varun Janhvi in Paris) में थे. जहां का शेड्यूल खत्म हो गया है. जिसके बाद अब उनकी तैयारी पोलैंड जाने की है.
खैर, बात कर ली जाए उनकी इस फिल्म की तो आपको बता दें कि ये फिल्म अगले साल 07 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज (Bawaal release date) की जाएगी. यह फिल्म नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रांडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका प्रोडक्शन हो रहा है. दर्शकों को दोनों कलाकारों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि वे वरुण और जान्हवी की जोड़ी को पहली बार स्क्रीन पर देखने वाले हैं.