/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/04/58-varunaAnushka.jpg)
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा (सौजन्य ट्विटर)
जल्द ही बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की एक फ्रेश जोड़ी बनने जा रही है। यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन की नयी फिल्म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' में ये दोनों एक्टर्स साथ नजर आने वाले हैं।
फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया करेंगे और इसे प्रड्यूस मनीष शर्मा करेंगे। बता दें कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की यह हिट जोड़ी 'दम लगा के हइशा' जैसी हिट फिल्म पहले ही दे चुकी है।
फिल्म को लेकर उत्साहित एक्टर वरुण धवन का कहना है, 'गांधी जी से लेकर मोदी जी तक, हमारे देश के नेताओं ने हमेशा से ही 'मेड इन इंडिया' का समर्थन किया है। मुझे इस बात का गर्व है कि 'सुई धागा' के साथ मैं उनके मेसेज को लाखों सिनेमा प्रेमियों तक कुछ इस तरह से पहुंचा सकूंगा, जो मजेदार होने के साथ-साथ सार्थक भी होगा। शरत ने जो स्क्रिप्ट लिखी है वह मुझे काफी पसंद आई है और मुझे इस बात की खुशी है कि इस मूवी से मैं यशराज फिल्म्स के साथ जुड़ रहा हूं। मैं और अनुष्का पहली बार साथ नजर आएंगे और इसलिए मुझे यकीन है कि यह धमाकेदार होगा।'
और पढ़े:वरुण धवन की सुपरहिट फिल्म 'बदलापुर' का आने वाला है सीक्वल? यहां पढ़ें पूरी खबर
वहीं, अनुष्का इस बात को लेकर खुश हैं कि वो कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जो लोगों के इंटरेस्ट से जुड़ा हुआ है। बतौर अनुष्का 'यह फिल्म आत्मनिर्भरता को बयां करती एक ऐसी कहानी है, जिससे मुझे लगता है सभी भारतीय खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।'
#NewFilmAnnouncement - @Varun_dvn & @AnushkaSharma the duo come together in #SuiDhaaga - Made in India. @SuiDhaagaFilmpic.twitter.com/UVumj30yal
— Yash Raj Films (@yrf) July 4, 2017
फिल्म के निर्देशक शरत का कहना है, 'आखिरकार हमारे पास परदे पर बयां करने योग्य एक बेहतरीन कहानी है। मैं उत्साहित होने के साथ-साथ थोड़ा नर्वस भी हूं। पुराने दोस्त और नए सहयोगियों के साथ काम करना वाकई मजेदार होगा।'
फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी, जिसे 2 अक्टूबर 2018 को रिलीज किया जायेगा।
और पढ़े:'इशकजादे' अर्जुन कपूर फिर परिणीति चोपड़ा संग फरार होने को तैयार
Source : News Nation Bureau