वरुण-आलिया की फिल्म 'कलंक' ने दिखाई तेजी, जारी है तूफानी कमाई

कलंक (Kalank) 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जिसका फायदा उसे मिला है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
वरुण-आलिया की फिल्म 'कलंक' ने दिखाई तेजी, जारी है तूफानी कमाई

अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कलंक' (Kalank) ने अब तक 66.03 करोड़ की कमाई कर ली है. मल्टी स्टारर फिल्म में वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय जैसे सितारे हैं. कलंक के लिए 5वां दिन अच्छा रहा फिल्म ने 11.63 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए.

Advertisment

'कलंक' 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जिसका फायदा उसे मिला है. वहीं इस फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं. लेकिन फिर भी 'कलंक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

करण जौहर द्वारा निर्मित और अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' 1940 के दशक की पृष्ठभूमि पर निर्मित है. फिल्म कलंक का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं इस फिल्म में करीब दो दशक के बाद संजय दत्त और माधुरी की जोड़ी एकसाथ नजर आई है.

बता दें कि 26 अप्रैल को हॉलीवुड फिल्म Avengers: Endgame रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का लोगों को काफी लंबे वक्त से इंतजार था. फिल्म में कई सुपरहिरोज नजर आएंगे. वहीं ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि इस फिल्म से कलंक की कमाई में गिरावट होगी.

Alia Bhatt Varun Dhawan film Kalank kalank box office collection
      
Advertisment