वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को 12 करोड़ रुपए से अधिक की ओपनिंग मिली है। इस फिल्म को सभी की तारीफें मिल रही हैं। फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
इससे पहले भी वरुण धवन की कई फिल्में बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। फिल्म में वह और आलिया भट्ट बेहद शानदार लग रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। इससे पहले भी दोनों को 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी एक साथ काम कर चुके हैं।
वरुण धवन इससे पहले भी दो फिल्मों ने सेंचुरी मार चुके हैं। वरुण की ABCD 2 ने 107 करोड़ कमाए थे और 'दिलवाले' ने 148 करोड़ जमा किए थे। अब बद्रीनाथ इस क्लब में शामिल होने वाली है।
ये भी पढ़ें, बद्रीनाथ की दुल्हनिया मूवी रिव्यू: वरुण धवन-आलिया भट्ट की शानदार लव स्टोरी ने जीता सबका दिल
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का होली के मौके पर रिलीज होना अपने आपमें ही खास है। तीन हफ्तों से कोई भी बड़ी फिल्म अभी तक रिलीज नहीं होने का फायदा है।
Source : News Nation Bureau