आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म कलंग इस साल 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. वरुण- आलिया के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपुर और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं. अब जबकि फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है. फिल्म के स्टारकास्ट कलंक का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस सिलसिले में स्टारकास्ट कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. जहां सभी जमकर मस्ती करते दिखाई दिए.
शो के एक प्रोमो वीडियो में कपिल, वरुण और आलिया को मजेदार टास्क देते हुए नजर आए. जिसमें वरुण को सलीम और आलिया को अनारकली का रोल करने को कहा जाता है, जबकि कपिल खुद शंहशाह अकबर का किरदार निभाते निभाते हैं.
सलीम अपने पिता शंहशाह को बताते हैं कि वह अनारकली(आलिया भट्ट) से प्यार करते हैं. लेकिन तभी इस सीन के दौरान आलिया अपनी फिल्म गली बॉय की सफीना फिरदौसी बन जाती है और मुंबइया स्टाइल धमकी दी. जिसके बाद सभी ठहाके लगा के हंसने लगते हैं.
बता दें कि अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक का ट्रेलर रिलीज चुका है. जिसकी कहानी 1945 की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जब भारत अंग्रेजों के अधीन था. फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है.