/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/04/17-sonamkishadi1.jpg)
अर्जुन, वरुण और जैकलीन (इंस्टाग्राम)
सोनम कपूर की शादी में अब सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं। ऐसे में पूरा कपूर खानदान जोरशोर से तैयारियों में जुटा है। बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला कपूर के साथ वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और रिया कपूर डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सभी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के गाने 'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' पर डांस प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं।
ये भी पढ़ें: शादी से 4 दिन पहले होने वाले पति के साथ नजर आईं सोनम कपूर
A post shared by F I L M Y 🎬📽🎥 (@filmykeeda123) on May 4, 2018 at 10:12am PDT
बिज़नेसमैन आनंद और सोनम पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों ने भले ही खुलकर कभी अपने ऱिश्ते के बारे में नहीं बोला, लेकिन इंस्टाग्राम पर दोनों विदेशों में घूमते हुए अपनी फोटो अक्सर ही शेयर करते रहे हैं।
A post shared by Filmy Chutzpah (@filmy_chutzpah) on May 4, 2018 at 9:53am PDT
ये भी पढ़ें: शादी से 4 दिन पहले होने वाले पति के साथ नजर आईं सोनम कपूर
Source : News Nation Bureau