VIDEO: वाणी कपूर का StripsToBasics चैलेंज इंस्टाग्राम पर वायरल

आपने सोशल मीडिया पर 'आइस बकेट चैलेंज', 'ब्रेक द बियर चैलेंज', 'बीट पे बूटी चैलेंज' जैसे बहुत से चैलेंज सुने होंगे, लेकिन यह उन सबसे काफी अलग है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: वाणी कपूर का StripsToBasics चैलेंज इंस्टाग्राम पर वायरल

वाणी कपूर (फाईल फोटो)

'बेफिक्रे' गर्ल वाणी कपूर सोशल मीडिया पर एक ऐसे चैलेंज को लेकर छा गई हैं। वाणी के इस चैलेंज का नाम #StripsToBasics है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे काफी हिट्स और लाइक मिल चुके हैं।

Advertisment

आपने सोशल मीडिया पर 'आइस बकेट चैलेंज', 'ब्रेक द बियर चैलेंज', 'बीट पे बूटी चैलेंज' जैसे बहुत से चैलेंज सुने होंगे, लेकिन यह उन सबसे काफी अलग है।

इस वीडियो के वाणी ने कैप्शन में लिखा है कि इसे लेकर काफी उत्साहित हूं, आप तक जल्द ही कुछ खास लाने वाली हूं उससे पहले देखें एक झलक'। इसके अलावा वाणी ने 2 वीडियो और शेयर किए हैं, जिनमें वह चैलेंज देते हुए कह रही हैं कि 'मेरी मुख्य बातें तो सुलझ गई हैं, आपकी वीडियो कहां हैं। #StripToBasics चैलेंज लें और बताएं।

अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिरकार वाणी ने इस चैलेंज को क्यों किया।

और पढ़ें: सनी लियोनी की फिल्म 'तेरा इंतजार' का मोशन पोस्टर रिलीज, अरबाज खान बनें पेंटर

Source : News Nation Bureau

StriptoBasics vani kapoor
      
Advertisment