ToothPari Trailer: वैम्पायर से हुआ डॉक्टर को प्यार, आ रही है खूनी लवस्टोरी
वैम्पायर्स अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर हो गए हैं. इन पर पहले भी कई फिल्में बनी हैं और इस बार तो वैम्पायर्स की लव स्टोरी ही पर्दे पर आ रही है.
वैम्पायर्स अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर हो गए हैं. इन पर पहले भी कई फिल्में बनी हैं और इस बार तो वैम्पायर्स की लव स्टोरी ही पर्दे पर आ रही है.
टूथपरी का ट्रेलर रिलीज( Photo Credit : सोशल मीडिया)
वैम्पायर्स अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर हो गए हैं. इन पर पहले भी कई फिल्में बनी हैं और इस बार तो वैम्पायर्स की लव स्टोरी ही पर्दे पर आ रही है. जी हां फिल्म का नाम है टूथपरी और ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखकर फैन्स खासे एक्साइटेड हैं. इस वेबसीरीज में एक आम आदमी और एक वैम्पायर की लव स्टोरी दिखाई गई है. टूथपरी में एक डेंटिस्ट है जिसकी पेशेंट एक वैम्पायर है. डेंटिस्ट के रोल में हैं शांतनु माहेश्वरी और और वैम्पायर का रोल तान्या मानकतला ने किया है. दोनों की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है और कहानी भी काफी ग्रिपिंग लगी.
Advertisment
वैम्पायर से कैसे हुआ प्यार ?
आप देखेंगे कि डॉक्टर को वैम्पायर रूमी से लगाव होने लगता है. वह उससे प्यार तो करता है लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि कहीं कुछ अटका हुआ है. क्योंकि उसकी सारी बातें छिपी-छिपी हैं. डॉक्टर रॉय यानी शांतनु को उसका घर नहीं पता. उसके पास फोन नहीं है. वह अपनी मर्जी से आती है और अपनी मर्जी से कहीं गायब हो जाती है. एक दिन डॉक्टर को पता चलता है कि रूमी एक वैम्पायर है. असलियत जानकर वह हैरान रह जाता है. वह रूमी के प्यार में इस कदर घिरा है कि चाहकर भी उससे दूर नहीं हो पा रहा.
दोनों को एक दूसरे से बेहद प्यार है. वे अपनी दुनिया बसाना चाहते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर ये दोनों एक कैसे हो सकते हैं? इनके बीच तो एक इंसान और वैम्पायर का फर्क है. रूमी के पास शैतानी ताकतें हैं. इस बीच कुछ मर्डर हो रहे हैं. पुलिस भी अलर्ट पर है. इधर रूमी अपने लवर डॉक्टर रॉय को वादा करती है कि वह किसी को नहीं काटेगी. देखना होगा कि रूमी कब तक अपना वादा निभा पाती है और दोनों आखिर में मिल पाते हैं या नहीं. सारे सवालों के जवाब 20 अप्रैल को मिलेंगे.