आंखों से रोमांस करती प्रिया प्रकाश बनी इंटरनेट की नई सनसनी, वीडियो देख याद आ जाएगा स्कूल का प्यार

प्रिया प्रकाश एक दिन में ही इंटरनेट सेनसेशन बन गई। लोगों ने उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' घोषित कर दिया है।

प्रिया प्रकाश एक दिन में ही इंटरनेट सेनसेशन बन गई। लोगों ने उन्हें 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' घोषित कर दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आंखों से रोमांस करती प्रिया प्रकाश बनी इंटरनेट की नई सनसनी, वीडियो देख याद आ जाएगा स्कूल का प्यार

वैंलेंटाइन वीक में रिलीज हुए मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' में प्रिया प्रकाश की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया।

Advertisment

इस वीडियो क्लिप में प्रिया एक स्कूल गर्ल नजर आ रही है, जो आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आ रही है। फेसबुक और ट्विटर इस गाने की क्लिप्स से भरा पड़ा हुआ है।
इस गाने को शान रहमान ने कंपोज किया है।

स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया है। जल्द ही ये टॉप ट्रेडिॆंग में शामिल हो गया। 

अब तक इस गाने को यूट्यूब पर पौने 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'गली बॉय', आलिया के साथ आएंगे नजर

बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट प्रिया की यह पहली फिल्म है। इसमें टीनएज में पनपे प्रेम की कहानी बताई गई है। फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।

Source : News Nation Bureau

Priya prakash varrier
Advertisment