वैंलेंटाइन वीक में रिलीज हुए मलयाली फिल्म 'उरु अदार लव' के रोमांटिक सॉन्ग 'मनिका मलाराया पूवी' में प्रिया प्रकाश की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया।
इस वीडियो क्लिप में प्रिया एक स्कूल गर्ल नजर आ रही है, जो आंखों ही आंखों में रोमांस करती नजर आ रही है। फेसबुक और ट्विटर इस गाने की क्लिप्स से भरा पड़ा हुआ है।
इस गाने को शान रहमान ने कंपोज किया है।
स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया गया है। जल्द ही ये टॉप ट्रेडिॆंग में शामिल हो गया।
This video 📹 has taken the social media by storm.. Couldn't stop myself from sharing this one❤️ .. Lovely.. 👌 #Valentinesweek#PromiseDay#ValentinesDay#Lovepic.twitter.com/wogFtFH5HX
— Souvik Paul 🇮🇳 (@iamsouvikpaul) February 11, 2018
अब तक इस गाने को यूट्यूब पर पौने 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'गली बॉय', आलिया के साथ आएंगे नजर
Selfie #priyaprakashvarrier #priyaprakash #priyaprakashmeme #priyaprakashwarrier
A post shared by priya prakash varrier (@priyavarrier_real) on Feb 11, 2018 at 7:24am PST
बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट प्रिया की यह पहली फिल्म है। इसमें टीनएज में पनपे प्रेम की कहानी बताई गई है। फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau