/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/13/zara-zara-78.jpg)
बॉलीवुड के रोमांटिक गाने( Photo Credit : फोटो- Instagram)
वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन किस डे (Happy Kiss Day 2020) मनाया जाता है. प्रेमी जोड़ों को वेलेंटाइन वीक का सालभर इंतजार रहता है. लोग अपने दिल की बात कहने के लिए कभी शायरी भरे रोमांटिक मैसेज तो कभी बॉलीवुड के गानों का सहारा लेते हैं. बॉलीवुड में किस पर हजारों गाने बनाए गए हैं जो लोगों को काफी पसंद हैं.
हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे खास गाने लाए हैं जो आपको इस खास दिन पर जरूर सुनने और अपने पार्टनर को डेडिकेट करने चाहिए.
यह भी पढ़ें: सलमान खान की एक्ट्रेस सना खान ने बॉयफ्रेंड मेल्विन लुईस पर लगाया धोखा देने का आरोप
गाना- बाहों में चले आओ
फिल्म 'अनामिका' का ये फेमस रोमांटिक गाना आज भी लोगों को बहुत पसंद है. आप भी ये गाना अपने लव वन को जरूर डेटिकेट करें.
गाना- बाहों के दरमियां
खामोशी फिल्म का ये बेहद रोमांटिक गाना डेडिकेट कर के आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
गाना- तुझे देखा तो ये जाना सनम
बॉलुवड के किंग शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे का ये गाना काफी रोमांटिक है.
गाना- होंठों से छू लो तुम
राज बब्बर की फिल्म 'प्रेम गीत' से जगजीत सिंह का गाया हुआ ये गाना एवरग्रीन है.
गाना- जरा जरा टच मी
सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'रेस' का ये गाना काफी फेमस हुआ था.
गाना- हमको हमीं से चुरा लो
शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' का ये गाना सुनाकर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
गाना- एक चुम्मा तू मुझको उधार देदे
किस डे के लिए गोविंदा के इस गाने से बेहतरीन कोई और गाना नहीं हो सकता.
Source : News Nation Bureau