वाणी कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। अभिनेत्री वाणी कपूर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा कि सह-कलाकार रणवीर सिंह की बराबरी करना मुश्किल है। वह अत्यधिक ऊर्जावान हैं। उनकी तरह ऊर्जावान तरीके से काम करना बेहद मुश्किल है। पता नहीं उनमें ऊर्जा कहां से आती है। वह बहुत अलग हैं। मुझे एक दूरी से उनकी एनर्जी देखना पसंद है।
आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म के प्रचार के दौरान रणवीर भी वहां उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि उनके लिए वाणी जितना उर्जावान बने रहना थोड़ा मुश्किल था।
ये भी पढ़ें, जैकलिन फर्नांडीज का फैशन मुंबई की तरह रंगीन
रणवीर ने कहा, 'एक दिन जब हम फिल्म के पहले दृश्य की शूटिंग कर रहे थे तो मैं ऐसा शख्स था, जो उनके साथ टिका हुआ था।'
'बेफिक्रे' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पेरिस में हुई।
Source : News Nation Bureau