/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/30/vaanikapoor-52.jpg)
रणवीर सिंह और वाणी कपूर (फाइल फोटो)
'बेफिक्रे' में नजर आईं एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का कहना है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक आदर्श बन गया है. 'बेफिक्रे' के सह-कलाकार रणवीर सिंह को ट्रोल किए जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी सामने आई है. रणवीर ने उमंग 2019 से कई पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद उन्हें तरह-तरह की टिप्पणियां की गईं.
फेमिना स्टाइलिस्टा वेस्ट 2019 के सातवें संस्करण में शामिल हुईं वाणी ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को ट्रोल किया जाता है. ऐसा कोई नहीं है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल नहीं हुआ हो. मुझे लगता है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का आदर्श बन गया है, जहां लोग हर किसी का मजाक बनाते हैं.'
ये भी पढ़ें: Lakme Fashion Week 2019 : जब रैंप पर उतरीं तब्बू तो थम गईं सभी की निगाहें...
उन्होंने कहा, 'हर कोई एक-दूसरे की टांग खींचता है, लेकिन अगर आप परेशान होते हैं तो ये सिर्फ आपको परेशान करेगा.'
फेमिना स्टाइलिस्टा के लिए निर्णायक की भूमिका निभाने को लेकर अपनी भावना का इजहार करते हुए वाणी ने कहा, 'मैं यहां आने के लिए उत्साहित थी, क्योंकि यह पहली बार है, जब मैं इस तरह की प्रतियोगिता का निर्णायक हूं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है.'
वाणी की फिल्मों की बात की जाए तो वह अपनी अगली फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी.
इस फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे रणवीर सिंह:
View this post on Instagram#ranveersingh at #mumbaipolice show #umang2019 @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
Source : IANS