वाणी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। वाणी कपूर और रणवीर सिंह की फिल्म में जोड़ी काफी पसंद की जा रही है।
वाणी ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की है। वाणी ने बताया, 'मैं रणवीर से बेहतर सह-कलाकार की आशा नहीं कर सकती थी। मैं यह कहती आ रही हूं कि मैं रणवीर के साथ काम करना चाहती हूं। वह एक कलाकार के तौर पर मुझे पसंद हैं और एक दर्शक के तौर पर मुझे उनकी फिल्में देखना पसंद हैं।'
'बेफिक्रे' की अभिनेत्री ने कहा कि वह काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपनी दूसरी फिल्म में रणवीर के साथ काम करने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें, बिपाशा ने शेयर किए मैरिज लाइफ के सभी राज
'शुद्ध देसी रोमांस' की अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं काफी भाग्यशाली हूं, क्योंकि मुझे अपनी दूसरी फिल्म में ही रणवीर के साथ काम करने का मौका मिला। वह एक अच्छे इंसान हैं।'
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग पेरिस में हुई है। यह 9 दिसम्बर को रिलीज होगी।
Source : IANS