'शमशेरा' में रणबीर के साथ नजर आएंगी वाणी कपूर

फिल्म 'शमशेरा' में अभिनेत्री वाणी कपूर अभिनेता रणबीर कपूर की नायिका के रूप में नजर आएंगी।

फिल्म 'शमशेरा' में अभिनेत्री वाणी कपूर अभिनेता रणबीर कपूर की नायिका के रूप में नजर आएंगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'शमशेरा' में रणबीर के साथ नजर आएंगी वाणी कपूर

वाणी कपूर (साभार: आईएएनएस )

फिल्म 'शमशेरा' में अभिनेत्री वाणी कपूर अभिनेता रणबीर कपूर की नायिका के रूप में नजर आएंगी। निर्देशक करण मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि की। 

Advertisment

करण ने जारी बयान में कहा, 'फिल्म में वाणी रणबीर की नायिका की भूमिका में हैं और उनके किरदार के सफर में महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। उनके किरदार का ग्राफ फिल्म की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है।'

उन्होंने कहा कि इस किरदार के लिए वाणी बिल्कुल उपयुक्त हैं। वह एक अच्छी अदाकारा, डांसर और खूबसूरत हैं। हम दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पर्दे पर कुछ नया व शानदार लाना चाहते थे और वाणी इसके लिए बिल्कुल फिट हैं। 

फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन दृश्य होंगे। रणबीर कपूर इसमें बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। 

फिल्म 'शमशेरा' की शूटिंग साल 2018 के अंत में शुरू होगी और 2019 के मध्य तक शूटिंग पूरी हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा' का पोस्टर रिलीज, हॉकी स्टार संदीप सिंह की बायोपिक

Source : IANS

Ranbir Kapoor Vaani Kapoor
      
Advertisment