बेफिक्र होकर नए अवतार में दिखेंगी वाणी कपूर, बॉलीवुड के 'एक्शन किंग' संग लड़ाएंगी इश्क़

बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन बड़े पर्दे पर एक साथ धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे।

बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन बड़े पर्दे पर एक साथ धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बेफिक्र होकर नए अवतार में दिखेंगी वाणी कपूर, बॉलीवुड के 'एक्शन किंग' संग लड़ाएंगी इश्क़

एक्ट्रेस वाणी कपूर (IANS)

'बेफिक्रे' के बाद एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी अपकमिंग मूवी में एक्शन का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगी। इस फिल्म बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ और रितिक रोशन बड़े पर्दे पर एक साथ धमाल मचाते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म का नाम क्या होगा या अन्य डिटेल्स के बारे में घोषणा नहीं की है। यश राज फिल्मस (वाईआरएफ) के तले बन रही इस फिल्म में वाणी और रितिक रोशन ऑनस्क्रीन इश्क लड़ाते हुए नज़र आएंगी। वाणी ने बताया, 'मैं अपने किरदार के बारे में नहीं बता सकती। लेकिन यह मेरे लिए काफी नया, चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है।'

Advertisment

publive-image

और पढ़ें: Raksha Bandhan 2018: राखी को और भी खास बनाते है बॉलीवुड के ये सदाबहार गानें, पुराने गानों में छिपा है अनूठा प्यार

फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म अगले साल दो अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू होगी और इसके फरवरी 2019 तक खत्म होने की संभावना है। 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'बेफिक्रे' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं वाणी 'शमसेरा' में रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी।

Source : News Nation Bureau

Vaani Kapoor Tiger Shroff Hrithik Roshan
Advertisment