Advertisment

'मैं यार मनाना नी' पर बेफिक्र होकर वाणी कपूर ने किया डांस, वीडियो वायरल

'बेफिक्रे' में अपने डांस से दर्शकों को दीवाना बना देने वाली वाणी कपूर का एक और जबरदस्त म्यूजिक वीडियो सामाने आया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'मैं यार मनाना नी' पर बेफिक्र होकर वाणी कपूर ने किया डांस, वीडियो वायरल

वाणी कपूर (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेत्री वाणी कपूर यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) में अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती दिखेंगी। 'बेफिक्रे' एक्ट्रेस वाणी कपूर इस फिल्म में अलग अंदाज में नजर आएंगी।

'बेफिक्रे' में अपने डांस से दर्शकों को दीवाना बना देने वाली वाणी कपूर का एक और जबरदस्त म्यूजिक वीडियो सामाने आया है। वाणी की बोल्ड अदाओं और डांस मूव्स को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा। 

'मैं यार मनाना नी' गाना साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'दाग' के गाने को रिमिक्स करके बनाया है।

इस गाने को यशिता शर्मा ने अपनी आवाज में गाया है।

और पढ़ें: वीरे दी वेडिंग: पार्टी में हुई कैट फाइट की अफवाहों पर भड़की सोनम कपूर, शेयर किया पोस्ट

बता दें कि वाणी 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था।

दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ 'बागी 2' की शूटिंग में बिजी हैं। वह हमेशा लंबे बालों में नजर आए हैं, लेकिन इस फिल्म के लिए सिर तक मुंडवा चुके हैं। कैरेक्टर की डिमांड के कारण उन्होंने अपना 5 किलो वजन भी बढ़ाया है।

बेफिक्रे का 'नशे सी चढ़ गई ' ने सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह गाना सबसे तेजी से 20 करोड़ बार देखे जाने का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी वीडियो फिल्म बना।

इस गाने की कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की थी। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी वही विशाल-शेखर की जोड़ी ने इस गाने को कंपोज किया है। फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल में थे।

और पढ़ें: टीवी पर 'फिरंगी' को इस वजह से प्रमोट नहीं करेंगे कपिल शर्मा

Source : News Nation Bureau

main yaar manana ni Tiger Shroff Vaani Kapoor Hrithik Roshan
Advertisment
Advertisment
Advertisment