/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/29/gfghfhfgh-46.jpg)
Rishi Kapoor( Photo Credit : social media)
दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) एक जाने-माने एक्टर रहे हैं, उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. आज भी उनके फैंस उन्हें बहुत याद करते हैं. इसी बीच ऋषि कपूर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर उज्बेकिस्तान से एक छोटा बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. दरअसल इस बच्चे ने ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी के 'मैं शायर तो नहीं' पर दमदार परफॉरमेंस दी है. तब से एक्टर (Rishi Kapoor) के फैंस दावा कर रहे हैं कि ये बच्चा ऋषि कपूर का हमशक्ल है, बिल्कुल उन्हीं की तरह दिख रहा है. ब्लैक कलर का सूट पहने, व्हाइट कॉम्पलेक्शन, गोल-मटोल गाल और बच्चे के हेयर स्टाइल ने फैंस को यंग ऋषि कपूर की याद दिला दी है.
वीडियो में देखा जा सकता है, वह छोटा लड़का ऋषि के समान कपड़े पहने हुए दिखाई देता है वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है, यंग लड़के के साथ एक लड़की भी शामिल होती है क्योंकि वह फिल्म में अरुणा ईरानी की भूमिका निभाती है. दिल जीत रहा यह वीडियो मूल रूप से उज्बेकिस्तान के मशहूर टीवी चैनल सेविमली टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था. फैंस ने लड़के की तारीफ में कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, "अरे ये लड़का ऋषि कपूर का मिनी वर्जन है कितना प्यारा है." एक अन्य ने कहा, “ऋषि कपूर का इतना प्यारा मिनी वर्जन. छोटे प्यारे बच्चों की शानदार प्रस्तुति." एक तीसरे फैन ने कहा, "ऋषि कपूर यंगर को कॉपी करने के लिए कॉपी करें."
'बॉबी' थी बड़ी हिट
ऋषि कपूर की फिल्म 'बॉबी' की अगर बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और फिल्म का निर्देशन और निर्माण राज कपूर ने किया था. इसमें डिंपल कपाड़िया के साथ मुख्य रोल में ऋषि कपूर थे. 1973 में रिलीज़ हुई, यह फिल्म अब तक की टॉप 20 सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में से एक बन गई.
Source : News Nation Bureau