/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/13/29-kan.jpg)
तेरा फितूर (स्क्रीनग्रैब- यूट्यूब)
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'ग़दर' के नन्हे जीत बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। 'गदर' के चाइल्ड एक्टर चरणजीत' उत्कर्ष 'जीनियस' से अपने बॉलीवुड का सफर शुरू करेंगे।
टीज़र के बाद फिल्म का पहला गाना 'तेरा फितूर' रिलीज़ हो गया है। रोमांटिक ट्रैक 'तेरा फितूर' में उत्कर्ष और इशिता की शानदार केमिस्ट्री नज़र आ रही है। 'जीनियस' के 'तेरा फितूर'
गाने में अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। वहीं म्यूजिक हिमेश रेशमिया का है। 'तेरा फितूर' यूट्यूब पर छठे नंबर पर ट्रेंडिंग है। इस गाने को एक ही दिन में 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
और पढ़ें: #GeniousTeaser: 'जीनियस' बनकर लौटा 'ग़दर' का नन्हा जीते, विलन बने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
'ग़दर' निर्देशक अनिल शर्मा फिल्म जीनियस से अपने बेटे को लॉन्च कर रहे हैं।
'पिछले साल रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर में उत्कर्ष ब्लैक सूट-बूट पहने हुए काफी हैंडसम नजर आये।
अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा 'गदर- एक प्रेम कथा' में बाल-कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं। उनके किरदार का नाम चरणजीत था जिसमे वे अमीषा और सनी के बेटे बने थे। आयशा जुल्का, मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
देखें फिल्म का टीज़र-
और पढ़ें: BARC TRP Ratings Week 27: 'नागिन' बना टीवी की दुनिया का किंग, 'कुमकुम भाग्य' को लगा झटका
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us