Urvashi Rautela की अटपटी चाल, लोग बोले - पहलवान की आत्मा घुस गई क्या?

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का एयरपोर्ट लुक अब कोई नई बात नहीं है.

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का एयरपोर्ट लुक अब कोई नई बात नहीं है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का एयरपोर्ट लुक अब कोई नई बात नहीं है. आए दिन पैपराजी एयरपोर्ट पर पहुंचे रहते हैं और तमाम सेलेब्रिटीज के लुक हम तक पहुंचाते हैं. हां लेकिन चर्चा तभी होती है जब कुछ अटपटा हो जाए...कभी कोई ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में आ जाता तो कोई कुछ ऐसा कह देता है कि लोग इग्नोर नहीं कर पाते...फिलहाल उर्वशी रौतेला खबरों में हैं और वजह है उनकी चाल...हाल में उर्वशी रौतेला देर रात एयरपोर्ट से निकलती हुई नजर आईं. आप उनकी चाल देखेंगे तो खुद ही हैरान हो जाएंगे कि आखिर उर्वशी को हुई क्या था वह ऐसे क्यों चल रही हैं. वह बड़े ही अटपटे अंदाज में मर्दाना चाल रही हैं. उन्हें देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि भई क्या खाकर आई थी...किसी पहलवान की आत्मा घुस गई क्या?

क्या बोले सोशल मीडिया वाले?

Advertisment

पूनम ने लिखा, ये लड़कों की तरह क्यों चल रही है? निशा ने लिखा, इतनी मर्दानी चाल क्यों? अर्चना ने चुटकी लेते हुए लिखा, उर्वशी ने नहीं बताया कि वह पहली भारतीय महिला हैं जिसने एयरपोर्ट पर लाल ड्रेस में लोगों से बात की है. वरुण ने लिखा, यार उर्वशी के अंदर किसी पहलवान की आत्मा घुस गई है क्या? समीर ने लिखा, ये लड़का कौन है ये बे? किट्टू ने लिखा, कभी तो ऐसी चलती है कि अगर इसके सिर पर एक कटोरी पानी भी रख दो तो वो भी नहीं हिलने देगी और आज ऐसे चल रही है अगर 1 किलोमीटर दूर कोई खड़ा होगा तो वो भी डर जाएगा इसकी चाल देखकर😂😂😂🙊🙊🙊. सलमान के एक फैन ने लिखा उर्वशी भाईजान की तरह चलने की कोशिश कर रही है. रमन ने तो उर्वशी को उड़नखटोला ही बता दिया.

हो गया तमिल डेब्यू

वर्क फ्रंट पर बात करें तो उर्वशी रौतेला ने हाल में कथा फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया. हिंदी फिल्मों में उनकी शुरुआत साल 2013 में आई 'सिंह साहब द ग्रेट' से की थी.

Urvashi Rautela
Advertisment