बर्थडे से पहले उर्वशी रौतेला को मिला तोहफा, शेयर की ये खास Photo

बता दें कि उर्वशी अनीस बाजमी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगी. वह 'हेट स्टोरी' और 'सनम रे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बर्थडे से पहले उर्वशी रौतेला को मिला तोहफा, शेयर की ये खास Photo

उर्वशी रौतेला (फोटो: Instagram)

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने जन्मदिन से कुछ ही घंटों पहले कनाडियाई पॉप गायक जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली से मुलाकात की. उर्वशी ने इन पलों को अपनी जिंदगी की 'सबसे अच्छी शाम' बताया. उर्वशी जो सोमवार को 25 साल की हो गई हैं, ने इंस्टाग्राम पर जस्टिन और हैली के साथ अपनी तस्वीर साझा की.

Advertisment

उर्वशी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जस्टिन बीबर, बहुत-बहुत धन्यवाद. जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार. मेरी जिंदगी की 'सबसे अच्छी शाम'. ईश्वर आपका और मेरे सबसे पंसदीदा जस्टिन बीबर आपका धन्यवाद. मुझे लग रहा है कि मैं बस बेहोश होने वाली हूं.'

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को Troll करने पर अनुपम खेर ने यूजर्स को दिया करारा जवाब, कहा- उन्हें दशकों तक याद...

बता दें कि उर्वशी अनीस बाजमी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगी.

Source : IANS

Justin Bieber Urvashi Rautela hailey baldwin
      
Advertisment