/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/12/18-urvashi.jpg)
उर्वशी रौतेला (फाइल फोटो)
फिल्म निर्देशक विशाल पांड्या की 'हेट स्टोरी' फिल्म सीरीज की चौथी कड़ी 'हेट स्टोरी 4' नौ मार्च को रिलीज होगी।
उर्वशी रौतेला और करन वाही अभिनीत कामुक थ्रिलर पहले दो मार्च को रिलीज होने वाली थी।
उर्वशी ने ट्वीट कर कहा, 'हेट स्टोरी 4' 9 मार्च, 2018 को रिलीज होगी। विशाल पांड्या। टी-सीरीज।'
पांड्या ने लिखा, 'भिड़ंत से बचने के लिए थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन शुरुआत करने के बाद पीछे नहीं हटना चाहिए..'हेट स्टोरी 4' 9 मार्च, 2018।'
#HateStoryIV, directed by Vishal Pandya and produced by TSeries, to release on 9 March 2018... The erotic thriller stars Urvashi Rautela, Karan Wahi, Vivan Bhathena and Ihana Dhillon. pic.twitter.com/c6qS0LiusU
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2018
इस फिल्म से पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। फिल्म में सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी भी नजर आएंगे।
ये भी पढे़ं: 'रेस 3' के सेट पर सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, शूटिंग बंद
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us