Urvashi Rautela के फेस मास्क की कीमत में आ सकती है मारुती कार

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी आम लड़कियों की तरह ही अपना स्किन रुटीन करती हैं मगर उन्होंने जो फेस मास्क लगाया है उसकी कीमत में एक कार भी खरीदी जा सकती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
urvashirautela

Urvashi Rautela के फेस मास्क की कीमत में आ सकती है मारुती कार( Photo Credit : फोटो- @urvashirautela Instagram)

बॉलीवुड सुपरस्टार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जो हमेशा अपनी सुन्दर त्वचा और कातिलाना फैशन सेंस से दर्शकों को हैरान करती रहती हैं. उर्वशी रौतेला अक्सर ही अपनी दिनचर्या की झलक शेयर करती रहती हैं, हाल ही में उर्वशी से इंस्टाग्राम पर फेस मास्क लगाए हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद से उर्वशी ज्यादा चर्चा में हैं. उर्वशी रौतेला द्वारा लगाए गए फेस मास्क की कीमत जानकह आप भी चौंक जाएंगे. उर्वशी भी आम लड़कियों की तरह ही अपना स्किन रुटीन करती हैं मगर उन्होंने जो फेस मास्क लगाया है उसकी कीमत में एक कार भी खरीदी जा सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Aashram 3 trailer: बदनाम आश्रम के खुलेंगे दरवाजे, कल आ रहे हैं काशीपुर वाले बाबा

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳 #UR1 ☝🏻 (@urvashirautela)

उर्वशी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपने गोल्ड क्रिस्टल जैपनीज़ मास्क पहने एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की, जिसकी कीमत $5,100 है! यानी 4 लाख रुपये के बराबर. हां, आपने सही पढ़ा है प्योर 24k गोल्ड मास्क त्वचा की कोशिकाओं (जैसे पेप्टाइड्स, रेड टी, हाइलूरोनिक एसिड और कोएंजाइम 10) से भरपूर है ये खास मास्क. जिसमें सोने की पत्ती है, इस मास्क को चेहरे के ऊपर लगाया जाता है, जो त्वचा को बहुत ही ज़्यादा सुन्दर और फ्रेश फील करवाता है.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आखिरी बार मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करती नजर आई थीं. उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज के 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) मर्चेंट ऑफ वेनिस पर आधारित विलियम शेक्सपियर की द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं.

Urvashi Rautela urvashi rautela instagram
      
Advertisment