फिल्मों में नहीं लूट पाईं लोगों का दिल तो Urvashi Rautela ने इस काम से लूटे करोड़ों

बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela ने हाल ही में 8 करोड़ रुपये की कमाई की है. ख़ास बात ये है कि ये कमाई किसी फिल्म से नहीं हुई बल्कि अन्य सोर्सेज से कमाए गए पैसे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस Urvashi Rautela ने हाल ही में 8 करोड़ रुपये की कमाई की है. ख़ास बात ये है कि ये कमाई किसी फिल्म से नहीं हुई बल्कि अन्य सोर्सेज से कमाए गए पैसे हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
URVASHI

फिल्मों में नहीं चलीं तो Urvashi Rautela ने इस काम से लूटे करोड़ों ( Photo Credit : Instagram@UrvashiRautela)

एक्ट्रेस Urvashi Rautela अपने अट्रैक्टिव और सिज़लिंग लुक से बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना चुकी हैं. एक्ट्रेस अपने बोल्ड अपीयरेंस से सुर्ख़ियों का बाजार गरम करना बखूबी जानती हैं. सोशल मीडिया पर कांस्टेंटली एक्टिव रहने वालीं उर्वशी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 44  मिलियन फॉलोअर्स (44 million follwers) पूरे हुए हैं जिसकी खुशी जताते हुए उन्होंने बेहद ही बोल्ड अंदाज में एक वीडियो शेयर किया है. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है. उर्वशी ने हाल ही में खुद को और देश को गौरवान्वित करने वाला काम किया है.    

Advertisment

यह भी पढ़ें: इन फिल्मों में मनाया गया क्रिसमस का त्योहार, क्या आपने नोटिस किया?

दरअसल, उर्वशी को मिस यूनिवर्स कंटेस्ट में बतौर जज बुलाया गया था. उर्वशी मिस यूनिवर्स जैसे बड़े प्लेटफार्म पर अब तक की सबसे कम उम्र की जजों में से एक हैं. इतने बड़े मंच पर भारत को प्रेजेंट करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की वजह से वो आज शहर- शहर चर्चा का विषय बनीं हुई हैं.

जहां एक तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं लोग ये जानने के लिए भी बेताब हैं कि डीवा को मिस यूनिवर्स 2021 में जज करने के लिए कितने रुपये मिले. तो बता दें कि, उर्वशी भारत की एकलौती और सबसे कम उम्र की जज हैं, जिन्हें 1.2 मिलियन डॉलर की भारी राशि की पेशकश की गई थी. यानी कि इंडियन रुपीज में बतौर जज उर्वशी जो 8 करोड़ की कमाई की है. 

न सिर्फ उर्वशी के फैंस बल्कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. ये बताने की ज़रुरत नहीं कि, उर्वशी खुद मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. उन्होंने अपने टैलेंट और खूबसूरती की वजह से ये मुकाम हासिल किया था.

हालांकि, उर्वशी फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आतीं और न ही उनकी किसी फिल्म को दर्शकों से खासा रिस्पांस मिला है. लेकिन इसके बाद भी उनका  इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि लोग उन्हें कितना चाहते हैं.

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने फिर से खुद को साबित किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ज़ैन मलिक और वैनेसा हजेंस को 44 मिलियन फॉलोअर्स से पीछे छोड़ दिया है.   

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो फ़िलहाल उर्वशी एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आ रही हैं. ये एक बायोपिक है जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित है.

इसके अलावा, उर्वशी एक बड़े बजट की फिल्म करने जा रही हैं. इस फिल्म के जरिये वो तमिल इंडस्ट्री में अपने धमाकेदार डेब्यू के लिए तैयार हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म साइंस बेस्ड है, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. वहीं, उर्वशी 'थिरुतु पायल 2' के हिंदी रीमेक में भी जल्द नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का हिंदी नाम 'दिल है ग्रे' है. इसकी फिल्म की जानकारी खुद उर्वशी ने 'ब्लैक रोज़' के साथ की है.    

bollywood latest news hindi miss universe 2021 Judge Urvashi rautela video urvashi rautela trending video Urvashi Raut Urvashi Rautela Hot Video Urvashi Rautela Urvashi Rautela Bold Video Harnaaz Sandhu Urvashi Rautela Song miss universe 2021 Judge salary
Advertisment