उर्वशी रौतेला ने कंगना के साथ बनाया बुमरैंग वीडियो, फैंस ने दोनों को बताया बहनें

वीडियो पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा, और ये चली अपनी बहन के साथ किसी सीक्रेट लोकोशन परये कैप्शन सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे न.

वीडियो पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा, और ये चली अपनी बहन के साथ किसी सीक्रेट लोकोशन परये कैप्शन सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे न.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
gyrgh  1

कंगना रनौत और उर्वशी रौतेला( Photo Credit : social media)

एक्ट्रेस कंगना रनौत और उर्वशी रौतेला एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. दोनों ही किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इसी बीच कंगना और उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों का शायद साथ में ये पहला वीडियो होगा जो सोशल मीडिया पर पोस्ट  हुआ है. बता दें उर्वशी ने एक बुमरैंग वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एकट्रेस कंगना के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा, और ये चली अपनी बहन के साथ किसी सीक्रेट लोकोशन परये कैप्शन सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे न. इसी तरह उनके फैंस भी दोनों को साथ में देखकऱ हैरान हो गए हैं. एक यूजर ने तो ये तक पूछा है, क्या आप साथ  में कोई मूवी कर रहे हैं. 

Advertisment

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल उर्वशी ने कंगना के साथ एक नार्मल सा बुमरैंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों ही एक्ट्रेस साथ में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.इसी के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा है,  ‘और ये मैं चली अपनी बहन अलट्रा-गॉरजियस बहन कंगना रनौत के साथ एक सीक्रेट लोकेशन पर'दोनों को साथ में इस वीडियो को देखकर फैंस ने कंमेंटस की बाढ़ ला दी है. क्या आप दोनों साथ में कोई फिल्म करने जा रही हैं? दूसरे ने लिखा, दो पसंदीदा लोग एक साथ फ्रेम में वॉव. वहीं अन्य ने लिखा, आप दोनों इस फ्रेम में बिल्कुल बहन की तरह लिख रही हैं. 

 इमरजेंसी में बिजी है कंगना

वहीं बहुत से यूजर्स ने पोस्ट पर दिल के इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. कंगना के वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो कंगना अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी है. कंगना फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. उर्वशी रौतेली की नई फिल्म द लिजेंड रिलीज हुई है. इस फिल्म के गाने पर उर्वशी को जबरदस्त ठुमके लगाते हुए देखा गया है.

HIGHLIGHTS

  • उर्वशी रौतेला ने बनाया मजेदार वीडियो
  • कंगना और उर्वशी दोनों बहनें लग रहीं
  • उर्वशी ने धाकड़ एक्ट्रेस के साथ शेयर किया क्लिप

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut latest entertainment bollywood Urvashi Rautela
Advertisment