/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/22/11-fgh.jpg)
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ( इंस्टाग्राम)
लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रहीं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। इरफ़ान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' के जरिए उर्मिला कमबैक करेंगी।
'ब्लैकमेल' फिल्म के ऑफिशियल के एक ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी गई है। इस फिल्म में उर्मिला स्पेशल रोल में नज़र आएंगी। 2016 में उर्मिला मातोंडकर ने अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहसिन अख्तर से शादी कर ली थी।
Just a little longer before the diva makes her comeback! @irrfank@IamKirtiKulhari@divyadutta25#ArunodaySingh@OmiOneKenobe@raogajraj@AbhinayDeo#BhushanKumar@sathe_anuja@TSeries#RDPMotionPicturespic.twitter.com/osFsUQtBMF
— Blackmail (@BlackmailFilm) March 21, 2018
A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on Mar 21, 2018 at 7:42pm PDT
अभिनय देओ द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में इरफान, कीर्ति कुल्हारी, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्या, अनुजा साठे, प्रद्मुम्न सिंह मॉल और गजराज राव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में दिखे।
बता दें कि इरफान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। वह इसका इलाज कराने के लिए विदेश जा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बीमारी का खुलासा किया। साथ ही लोगों से सलामती की दुआ मांगने की प्रार्थना की है।