विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. मूवी ने रिलीज के पांचवे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म सितंबर 2016 में उरी हमले पर आधारित है.
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर के उरी स्थित सैन्य अड्डे पर 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 19 भारतीय जवान शहीद हुए थे. 11 दिन बाद भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सिलसिलेवार सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, '#UriTheSurgicalStrike वाहवाही लूट रही है. बॉक्स ऑफिस पर भारी संख्या में ओवेशन प्राप्त कर रही है.
ये भी पढ़ें: Simmba Box Office Collection Day 18: जारी है 'सिंबा' की कमाई, अब तक कमाए इतने करोड़
फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुलहरि, मोहित रैना और परेश रावल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
विक्की की फिल्मों की बात करें तो इसके पहले वह रणबीर कपूर के साथ 'संजू' फिल्म में नजर आए थे. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. विक्की ने संजय दत्त के दोस्त का किरदार निभाया था.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau