/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/24/uri-93.jpg)
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म UriTheSurgicalStrike ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म ने अपने 13वें दिन आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को पीछे छोड़ दिया तो वहीं 14वें दिन राजकुमार राव की फिल्म स्त्री और बधाई हो को पीछे छोड़ दिया था. फिल्म ने अब तक कुल 128.59 करोड़ की कमाई कर ली है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
वहीं इस फिल्म को देखने के बाद अनुपम खेर ने विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग को लेकर ट्वीट किया, "'कलाकारों' की दुनिया में स्वागत है. 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में आपका काम शानदार है. वास्तविक, प्रभावशाली और एक परफॉर्मर."
#UriTheSurgicalStrike crosses *lifetime biz* of #Raazi yesterday [Day 13], will cross #Stree today [Day 14] and #BadhaaiHo in Weekend 3... [Week 2] Fri 7.70 cr, Sat 13.35 cr, Sun 17.17 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.30 cr, Wed 6 cr. Total: ₹ 128.59 cr. India biz... #Uri#HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2019
बता दें कि 25 करोड़ की बजट में बनी उरी 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी 2016 में उरी सैन्य बेस पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है. भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में मौजूद आतंकवादी कैंप्स में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है.