/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/20/uri-74.jpg)
फाइल फोटो
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri) की बॉक्स ऑफिस पर कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के छठे हफ्ते में भी Uri करोड़ों का बिजनेस कर रही है, जोकि हैरान कर देने वाला है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि #UriTheSurgicalStrike ने छठे हफ्ते के शुक्रवार को 1 करोड़ 20 लाख, शनिवार को 2 करोड़ 51 लाख, रविवार को 3 करोड़ 21 लाख और सोमवार को 1 करोड़ 32 लाख रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप, यूपी में जल्द दर्ज होगा मुकदमा
#UriTheSurgicalStrike collects in crores even on
Mon... Also better than Fri... Should cross ₹ 230 cr by Thu... Fri 1.20 cr, Sat 2.51 cr, Sun 3.21 cr, Mon 1.32 cr. Total: ₹ 227.37 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
Uri ने कुल 227 करोड़ 37 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म बहुत जल्द 250 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2016 में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. इसमें यामी गौतम और मोहित रैना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढ़ें: #NoteBook लेकर आ रहे हैं सलमान खान, अब तक इतने चेहरों को बॉलीवुड में कर चुके हैं लॉन्च
फिल्म में विक्की कौशल ने एक भारतीय कमांडो की भूमिका निभाई है, जो 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल थे.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau