बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) का कहना है कि बाहरी होने के नाते बॉलीवुड में सही मुकाम पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है. यामी ने अपनी हालिया रिलीज 'उरी' और फिल्म में अपने प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया.
यामी ने कहा, 'आपका धन्यवाद. एक अभिनेत्री और एक बाहरी व्यक्ति होने के नाते सही मुकाम पाने में कड़ी मेहनत लगती है और मुझे खुशी है कि आप सभी इसे बहुत प्यार दे रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सारे कमेंट्स पढ़ते हैं करण जौहर, Troll होने को लेकर दिया ये शानदार जवाब
'उरी' (Uri: The Surgical Strike) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जिसमें 'उरी' एक महत्वपूर्ण जगह थी.
फिल्म में विक्की एक भारतीय कमांडो की भूमिका निभा रहे हैं, जो 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल हैं. फिल्म में कीर्ति कुलहरि और परेश रावल भी प्रमुख भूमिका में हैं.
Source : IANS