250 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है 'उरी', जानिए फिल्म की कमाई

आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म 2016 में उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
250 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है 'उरी', जानिए फिल्म की कमाई

11 जनवरी 2019 को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' 250 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने अब तक 244.06 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

Advertisment

फिल्मी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार उरी ने अपने पहले वीक में 71.26 करोड़, दूसरे वीक 62.77 करोड़, तीसरे वीक 37.02 करोड़, चौथे वीक 29.34 करोड़, पांचवें वीक 18.74 करोड़, छठे वीक 11.56 करोड़, सातवें वीक,6.67 करोड़, आठवें वीक 3.83 करोड़, नौवें वीक 1.63 करोड़, दसवें वीक 95लाख और 11वें वीक 29 लाख की कमाई की. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिलीज के इतने महीने बाद भी उरी का जलवा बरकरार है.

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के अनुसार, " 'उरी' अब 'दंगल', 'पीके', 'संजू' और बाहुबली-2 के क्लब में शामिल हो गई है. भारत में 'टाइगर जिंदा है', 'बजरंगी भाईजान' और 'पद्मावत' को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिना जाता है."

आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म 2016 में उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Yami Gautam Film Uri The Surgical Strike Vicky Kaushal Uri box office collection
      
Advertisment