100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है विक्की की 'उरी', बॉक्स ऑफिस पर जारी है कमाई

सिर्फ 5 दिनों में ही उरी ने 50 करोड़ का आंकड़ा और 8वें दिन फिल्म ने 75 करोड़ पार कर लिया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है विक्की की 'उरी', बॉक्स ऑफिस पर जारी है कमाई

Uri The Surgical Strikes

विक्की कौशल स्टारर फिल्म Uri The Surgical Strike की तूफानी कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने दूसरे वीक अब तक 91.84 करोड़ की कमाई कर ली है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की उरी 2019 की ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है. वहीं ये साल 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म भी है.

Advertisment

बता दें कि सिर्फ 5 दिनों में ही उरी ने 50 करोड़ का आंकड़ा और 8वें दिन फिल्म ने 75 करोड़ पार कर लिया था. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. 11 जनवरी को रिलीज होने वाली युद्ध ड्रामा फ़िल्म "उरी" में सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे की वास्तविकता को दर्शकों के सामने पेश किया है, तो वही उरी अंतर्राष्ट्रीय हिट 'जीरो डार्क थर्टी' के समानार्थी है.

2016 के प्रतिष्ठित सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित, आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना की वीरता को दर्शाया गया है. भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार, हमारे देश ने एक दुश्मन पर हमला करने की पहल की थी, जिससे यह जंग और अधिक विशेष हो गई थी.

बता दें कि 25 करोड़ की बजट में बनी उरी 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी 2016 में उरी सैन्य बेस पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है. भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में मौजूद आतंकवादी कैंप्स में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है.

'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक'की पूरी कहानी जांबाज फौजी विहान शेरगिल (विक्की कौशल) के आजू बाजू ही घूमती है. फिल्म में सस्पेंस जैसा तो कुछ नहीं है क्योंकि इस रीयल इंसीडेंट के क्लाइमेक्स से हम सब वाकिफ है. लेकिन फिल्म के आखिर में एक सरप्राइज़ भी है जो देशभक्ति की फिल्मों के दीवानों के लिए ट्रीट साबित होगी.

Film Uri Box Office Collection Vicky Kaushal Yami Gautam box office collection Film Uri
      
Advertisment