Urfi Javed ने फिर से मचाया शोर, कराया transparent bralette में फोटोशूट!

उर्फी जावेद अब पैपराजी की पहली पसंद बनी चूकीं है. 'बिग बॉस ओटीटी' कंटेस्टेंट(big boss OTT contestant)  उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बनी हुईं हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Urfi Javed

Urfi Javed ( Photo Credit : Instagram )

बिग बॉस ओटीटी (big boss OTT) की उर्फी जावेद (Urfi Javed) इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. उर्फी इन दिनों कोई न कोई नया कारनामा करती नजर आ रही हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. कई बार उनका अजीबो-गरीब अंदाज लोगों की समझ से परे होता है. उर्फी ने इंडस्ट्री के रास्ते को बखूबी समझा है कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए क्या करना पड़ता है. इस वजह से वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा पहन कर निकल आती हैं जो सबकी नजरों में आ जाता है. इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल मचा रही हैं. 

Advertisment

उर्फी जावेद अब पैपराजी की पहली पसंद बनी चूकीं है. 'बिग बॉस ओटीटी' कंटेस्टेंट(big boss OTT contestant)  उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. उर्फी को उनके कपड़ों (urfi bold look) को लेकर लगातार कई दिनों से ट्रोल किया जा रहा है. वहीं फैंस उन पर काफी भद्दे कमेंट्स भी करते नजर आते रहे हैं.

उर्फी जावेद के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें उनके फैन पेज पर शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का बोल्ड लुक क्यों उनके फैंस के होश उड़ा रहा है. तस्वीरों में उर्फी क्रीम कलर का ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं. वहीं उर्फी ने पर्पल कलर की नेटेड स्कर्ट भी कैरी की है. इस पूरी ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हील्स पहनी हुई है. हर तस्वीर में उर्फी अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें अगर आप उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक करेंगे तो आप भी देख पाएंगे कि उर्फी का सोशल मीडिया हैंडल सिर्फ उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है. 

यह भी पढ़ें : Tadap Box Office Collection: Ahan Shetty aur Tara Sutaria की फिल्म ने मचाया तहलका!

उर्फी जावेद की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं कई यूजर्स उन्हें एक बार फिर से सही ड्रेसिंग सेंस की सलाह देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इस तीसरी तस्वीर में आप बेहद हॉट और खूबसूरत लग रही हैं'. 



Urfi Javed in transparent bralette bollywood latest news urfi javed new video urfi javed news-nation Big Boss OTT urfi javed viral video news nation hindi Bigg Boss Ott urfi javed new look
      
Advertisment