Advertisment

Video: उर्फी ने उतारे कपड़े, बॉडी पर चिपकाए बाल

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद( Photo Credit : social media)

Advertisment

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं. कभी फूल तो कभी सिम कार्ड तो कभी रस्सी और भी बहुत तरीके से वो अपने आउटफिट बनाती रहती हैं, और अपने आउटफिट को लेकर उन्हें  कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. हाल ही में उन्होंने बालों से एक ड्रेस बनाई है. जी हां बता दें, उर्फी (Urfi Javed) ने बालों से अपने शरीर को ढंका हुआ है. उन्होंने बालों को पेड़-पौधे का आकार देकर अपने शरीर पर चिपकाया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया है, हैरी पॉटर. बता दें उर्फी ने अपने लुक के साथ मेकअप को भी न्यूड रखा है. 

हमेशा की तरह उनका ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल  होने लगा. फैंस ने पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार कर दी. एक ने लिखा, और कितना बेशर्म बनोगी, दूसरे ने लिखा, कोई पागल खाने भिजवाओ इसे. वहीं एक यूजर ने लिखा, भगवान आपके राज में क्या क्या हो रहा है. वहीं फैंस के कमेंट्स जारी हैं. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

पुरानी साड़ी से बनाई थी ड्रेस  

 वहीं इससे पहले उन्होंने  DIY स्टाइल के साथ अपना आउटफिट रखा था. उन्होंने अपनी पुरानी फ्लोरल साड़ी को ट्रेंडी बॉडी-कॉन ड्रेस में बदल दिया. हालांकि, नेटिज़न्स उनके पहनावे के विचार से बहुत खुश नहीं थे और कमेंट सेक्शन में उन्हें ट्रोल करना शुरू कर  दिया. इस ड्रेस  में सबसे अलग चीज उनके बाल थे, उन्होंने अपने बालों में रेड बैग लगाया था, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थी.  इसके अलावा, उन्होंने खुलासा किया कि वह जो ड्रेस पहन रही है, वह एक पुरानी साड़ी से बनाई गई है. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'Dres from an Old Saari'. उनके पोस्ट को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, उनके कुछ फैंस ने उनके लुक की प्रशंसा की और उन्हें 'DIY क्वीन' कहा. हालांकि, अधिकतर नेटिज़न्स ने उन्हें उनके 'रिवीलिंग आउटफिट' के लिए ट्रोल किया. 

 

urfi javed news urfi javed instagram new post urfi javed urfi javed bold look urfi javed viral video Latest Hindi news urfi javed new post urfi javed trollers urfi javed outfit
Advertisment
Advertisment
Advertisment