/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/urfi-javed-13-98.jpg)
उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)
उर्फी जावेद ने अपने नए लुक से सनसनी मचा दी है. ट्रांसपेरेंट ड्रेसेज के साथ अलग अलग एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी एक बार फिर स्टाइल को एक लेवल ऊपर लेकर गई हैं. इस बार उन्होंने बॉडीसूट ट्राय किया. बॉडीसूट में ट्विस्ट ये था कि उसे ट्रांसपेरेंट कपड़े से बनाया गया था और उस पर ऊपर की तरफ दो मोर बने थे. उर्फी इस लुक में एयरपोर्ट पर नजर आईं. अपनी फेवरेट उर्फी को देखकर पैपराजी की आंखों में भी चमक आ गई. उन्हीं की वजह से उर्फी का ये लुक तुंरत सामने आ गया. खबर लिखे जाने तक उर्फी ने ये लुक अपने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया था.
सोशल मीडिया वालों ने निभाया अपना फर्ज
उर्फी का वीडियो आया तो सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी ड्यूटी पर लग गए. निशा ने लिखा, आप एयरपोर्ट क्यों जाते हैं...आपने वहां नौकरी पकड़ ली है क्या ? लव ने लिखा, आपको शर्म आनी चाहिए. जीनू ने लिखा, अज फिर कित्थे चलिए मोरनी बनके-मोरनी बनके. शिखर ने लिखा, मुझे उर्फी बिल्कुल पसंद नहीं. ये दिन ब दिन लिमिट क्रॉस कर रही है. पंकज ने लिखा, अरे ये एयरपोर्ट पर क्या करने आई है. शिवानी ने लिखा, ऊपर का तो देखा जाएगा...पर नीचे जो पहना है उसे तो सही से पहनो. सोनिया ने लिखा, उर्फी ये उट पटांग कपड़े पहनकर जाती कहां है. दीपिका ने लिखा, हमारे देश की परंपरा को क्या हो रहा है. मुजम्मिल ने उर्फी को पॉर्न स्टार कहा.
पहले भी कहा गया है पॉर्न स्टार
उर्फी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्होंने फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर को कुछ लड़कों ने पॉर्न साइट पर डाल दिया था. उनका चेहरा साफ-साफ दिख रहा था. इस वजह से लोग उन्हें पॉर्न स्टार कहने लगे थे. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोलिंग मिली यहां तक कि परिवार ने भी साथ नहीं दिया. उनके पिता तक ने उन्हें पॉर्न स्टार कह दिया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us