उर्फी जावेद का फोन हुआ चकनाचूर, Video देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आईं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं

बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आईं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
urfi wire dress

उर्फी जावेद का फोन हुआ चकनाचूर, Video देख फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स( Photo Credit : फोटो- @urf7i Instagram)

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को आज के समय में हर कोई जानता है. उर्फी को टीवी सीरियल में काम करने से भी ज्यादा पहचान सोशल मीडिया से मिली है. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आईं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं मगर इस बार उर्फी को सोशल मीडिया के लिए तस्वीर क्लिक करना काफी भारी पड़ गया. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फोटो क्लिक करती हैं और बाद में गलती से फोन को सड़क पर फेंक देती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी पर आया मां सोनी राजदान का रिएक्शन, कही ये बात

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इस वीडियो में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) पिंक कलर की ड्रेस में हाथ में पिंक रोज लिए सेल्फी क्लिक करती दिखाई दे रही हैं. पहले तो उर्फी फूल के साथ सेल्फी क्लिक करती हैं और फिर गलती से रोज फेंकने के बजाय अपना फोन जमीन पर फेंक देती हैं. उसी समय पीछे से एक स्कूटर वाला आता है और उर्फी जावेद के फोन पर स्कूटर चढ़ा देता है. जिसके कारण उर्फी का फोन चकनाचूर हो जाता है. उर्फी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उर्फी को बोल रहे हैं कि वो ऐसा दोबारा ना करें. एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी अब वीडियो कैसे बनाओगी.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'उर्फी अब अपने कपड़े कैसे ऑर्डर करेगी.'

हालांकि उर्फी जावेद ने यह वीडियो मजे के लिए बनाया है असलियत में उनके फोन का नुकसान नहीं हुआ है. साल 2016 में 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं उर्फी को पहचान बिग बॉस ओटीटी से मिली. इसके बाद उन्होंने अपने कपड़ों से भी खूब सुर्खियां बटोरीं. 

uorfi javed Bollywood News in Hindi urfi javed uorfi javed photo uorfi javed instagram uorfi javed video uorfi javed news uorfi javed age Bollywood News bollywood news latest
Advertisment