टॉपलेस हो Urfi Javed पहुंच गई फोटोशूट करवाने वो भी खुलेआम

उर्फी जावेद (Urfi Javed) के लेटेस्ट लुक ने लोगों को कुछ ज्यादा ही हैरान कर दिया है. इस समय उन्होंने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रखा है. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
urfi  1

Urfi Javed( Photo Credit : Social Media)

उर्फी जावेद (Urfi Javed)अपने स्टाइल और लुक के चलते हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. वो (Urfi Javed) अक्सर तरह- तरह के अतरंगी कपड़ो में पोस्ट साझा करती रहती हैं. उनका फैशन कुछ लोगों का तो पसंद आता है लेकिन वहीं कुछ लोग उनको जमकर ट्रोल करते हुए नजर आते हैं. लेकिन वो लोगों के परवाह किए बगैर हमेशा अपने स्टाइल को हमेशा की तरह जारी रखती हैं. अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर चौंकाने वाली पोस्ट करती रहती हैं. कुछ लोग तो उन्हें फीमेल रणवीर सिंह तक कहकर बुलाते हैं.  इन सबके बावजूद वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. वहीं उनके लेटेस्ट लुक ने लोगों को कुछ ज्यादा ही हैरान कर दिया है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

यह भी जानिए -  Dharmendra ने पुरानी तस्वीर साझा कर की एक बात, पॉकेट मारते हुए आ रहे हैं नजर

आपको इस वीडियो को देख ताज्जुब होने वाला है. दरअसल, इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed)अपने बैक फ्लॉन्ट करते हुए बालों को संवारती हुई आगे की ओर बढ़ रही हैं. उनकी (Urfi Javed)इस वीडियो को देख कोई भी यही कहेगा की उर्फी (Urfi Javed)ने टॉपलेस लुक कैरी किया हुआ है. मगर, जैसे ही वह पलटती हैं, तो उन्होंने ब्लू कलर की स्ट्रैप्लेस ब्रालेट पहन रखी रहती है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग साइड स्लिट स्कर्ट पहना हुआ है. यह वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं एक्ट्रेस के पोस्ट पर तदादों में व्यूज तुरंत आ जाता हैं.  इस समय उन्होंने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रखा है. 

उर्फी जावेद टॉपलेस फोटो urfi javed news Urfi Javed in transparent bralette Urfi Javed today news urfi javed urfi javed parents Urfi Javed bold pic urfi javed viral video urfi javed latest pic bollywood Urfi Javed topless urfi javed new look
      
Advertisment