/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/11/urfi-javed-10-49.jpg)
उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)
उर्फी जावेद ने इंटरनेट पर अभी से ठीक 23 मिनट पहले एक जबरदस्त धमाका किया है. यूं तो उर्फी टॉपलेस पहले भी नजर आई हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ रिवील ना करते हुए भी बहुत कुछ रिवील कर दिया. उर्फी ने कपड़े तो पूरे ढके हुए पहने लेकिन उन पर इस तरह की पेंटिंग हुई थी कि पहली नजर में तो कोई भी चौंक जाए. जैसा कि आप तस्वीर में देख ही सकते हैं कि उर्फी ने अपनी ड्रेस के ऊपर ब्रेस्ट की पेंटिंग करवाई हुई है. ये तस्वीरें शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, How much is too much? उर्फी इस ड्रेस पर ये पेंटिंग श्वेता महादिक ने बनाई है. एक आर्ट के तौर पर इसकी खूबसूरती की तारीफ की जा सकती है लेकिन इंटरनेट यूजर्स को उर्फी का यह स्टंट पसंद नहीं आया और एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर दिखीं.
क्या बोले सोशल मीडिया वाले ?
अब्रार ने लिखा, यार रमदान का तो खयाल करो. अल्लाह आपको हिदायत दे. रौशन ने लिखा, वाह इस कालाकर की तारीफ बनती है लेकिन उर्फी के लिए काम क्यों किया भाई. अमर ने लिखा, इसे जेल में डाल दो. कपिल ने लिखा, मेंटल है क्या या दिमाग खतम हो गया है. क्षितिज ने लिखा, डिसअपॉइंटमेंट अल्ट्रा प्रो मैक्स. रवि ने लिखा, बेचारी आदत से मजबूर है. मनीष ने लिखा, अगर फोन का ईएमआई ना भरना होता तो अभी फोन को तोड़ डालता. निकिता ने लिखा, बस यही स्टाइल देखना बाकी रह गया था. सिमरन ने लिखा, इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाना चाहिए. लड़कियां इसे मजाक लगती हैं.
उर्फी को पिता ने कहा था पॉर्न स्टार
उर्फी ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार किसी ने फेसबुक से उनकी फोटो चुराकर एडल्ट स्टार पर अपलोड कर दी थी. तस्वीर में उनका चेहरा साफ दिख रहा था इसलिए उन्हें पॉर्न स्टार का टैग मिलने लगा. बात उनके घर तक पहुंची तो पिता ने भी साथ देखने की बजाय उन्हीं पर उंगली उठा दी थी.