उर्फी जावेद एक बार फिर नए अंदाज में हाजिर हैं. इस बार उन्होंने मोतियों का इस्तेमाल किया और इससे कोई ड्रेस नहीं बनाई बल्कि एक पर्दा सा बना लिया. उर्फी ने इस पर्दानुमा ड्रेस को अपने सिर से अटैच किया हुआ था. जैसा कि आप देख सकते हैं मोतियों की लंबी-लंबी लड़ियां उनके सिर से जमीन की तरफ गिरी हुई थीं और उर्फी का चेहना ढका हुआ था. इसके बाद उर्फी कैंची की मदद से एक एक करके इन लड़ियों के धागे काटती हैं मोती जमीन पर बिखरने लगते हैं. इसके बाद दिखता है उर्फी का चेहरा और उनका टॉपलेस लुक.
उर्फी ने अपने एक हाथ से अपर बॉडी को सपोर्ट किया था और दूसरे हाथ से वह कैंची चला रही थीं. नीले मोतियों के साथ उर्फी का यह एक्सपेरिमेंट हमेशा की तरह एकदम हटके था. उनके मोतियों का कलर काफी वाइब्रेंट था इस वजह से उनका लुक काफी इंप्रेसिव लगा. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि ऐसा फैशन कब तक चलेगा उर्फी??
क्या बोले सोशल मीडिया वाले?
निशा ने लिखा, अरे कोई इसे मेंटल हॉस्पिटल में ए़डमिट करो. अनबिया ने लिखा, ये भी कपड़े हैं क्या? अनीता ने लिखा, उर्फी की हिम्मत को सलाम. मिजना मलिक ने लिखा, घटिया तरीन औरत. मोना लिखती हैं, उठा ले रे बाबा. हरीष ने उर्फी को पॉर्न स्टार बनने की सलाह दी. अब भले कोई उर्फी को कुछ भी कहे लेकिन उनकी हिम्मत को वाकई सलाम है.
हाल में हमने उर्फी की फ्रेंड टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह से बात की. ईशा ने बताया कि उर्फी एक बेहतरीन इंसान हैं. वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं. स्टाइल के मामले में वो बेकाबू हैं लेकिन वह जो भी पहनती हैं हमेशा कॉन्फिडेंट रहती हैं. उनके चेहरे पर कभी कोई घबराहट नहीं दिखती. कुछ दिन पहले करीना कपूर ने भी उर्फी की तारीफ की थी. उनका कहना था कि हर किसी में उर्फी जैसे गट्स नहीं होते.